दीवाली पार्थना
हे राम दीप अब प्रज्वलित हो
करो उजाला जग भर में
हर कोने कोने में, हर तन मन में
हर रग रग में, हर पल पल में
दिखाए रोशनी अब दुनिया को, चमके भारत ऐसा जग भर में
स्वास्थ्य वैभव सब को मिले, रहो आप सबके मन में
हे दिव्य पुरुष अब आ जाओ
करो रामराज अब इस जग में
हे आदिपुरुष, सच्ची दिवाली कर दो
फैले उजाला दुनिया भर में
शुभ, स्वास्थ्य, वैभव सबको मिले
खुशियां हो सबके जीवन में
हे परम पुरुष आपका स्वागत है
विराजो मेरे मन मंदिर में🙏
------- ------ ------ ----- ------
🙏शुभ दीपावली 🙏
sharadprinja.com

Leave a comment