The NavRas of Life

Deeper you go, Lighter you feel!

Random

1 –

कल साकी से मुलाकाल हुई
एक पुराने जाम की बात हुई
मुस्कुराए तुम्हे फिर याद करके
कल एक अधूरी सी फिर बात हुई

2 –

ए गलती, आ अब दुबारा हो
क्या करना है सुधार कर,जब तुम इतनी खूबसूरत हो

कुछ पल ही सही, कुछ लम्हे ही सही
बैठे है निगाह गाड़ कर, आ अब दुबारा हो

बिन किनारा ही सही, आग का ही सही
ए दरिया, आ अब दुबारा हो

Published by

Leave a comment