
मैं हिंदू हूं
मैं धरा हूं ज्ञान की, विज्ञान की, ध्यान की
मैं इतिहास हूं संसार का, उपज का, विनाश का
मैं जनक हूं गणित का, धर्म का, कर्म का
मैं ज्ञाता हूं, भूत का, वर्तमान और भविष्य का
मैं बीज हूं बुद्ध का, नानक का, महावीर का
मैं गुरु हूं हर संत, साधु और फकीर का
मुझसे बिछड़े हैं जो भी धर्म कभी
वो आएंगे, मिलेंगे फिर से मुझसे सभी
मैं आदि से अंत का सार हूं
मैं हिंदू हूं – मैं अजय, अमर, निराकार हूं
Leave a comment