जय राम प्रिय, जय राम भक्त
जय अंजनी पुत्र, जय सूर्य शिष्य
जय रुद्र रूप, जय लाल देह
जय दुष्ट दलन, जय शुभकरन
जय मंगल मूर्ति, जय कष्ट निर्मूल
जय अजर अमर, जय भक्तराज
जय शिव अंश, जय राम हृदय
जय संकट हरण, जय लंका दहन
जय श्री राम कहे, श्री राम भजे
जय जय जय श्री राम प्रिय हनुमान महादेव,
राम चरण मे रखियो मुझे, अपनी शरण में रखियो मुझे

Leave a comment