कल साकी से मुलाकाल हुई
एक पुराने जाम की बात हुई
मुस्कुराए तुम्हे फिर याद करके
कल एक अधूरी सी फिर बात हुई

कल साकी से मुलाकाल हुई
एक पुराने जाम की बात हुई
मुस्कुराए तुम्हे फिर याद करके
कल एक अधूरी सी फिर बात हुई
आज फिर तुमसे बात करेंगे
छोटी सी मुलाकात करेंगे
ऐसा नहीं कि तुमसे उम्मीदें है बहुत
आज तोड़ने की शुरुआत करेंगे

आज फिर तुमसे बात करेंगे
छोटी सी मुलाकात करेंगे
ऐसा नहीं कि तुमसे उम्मीदें है बहुत
आज तोड़ने की शुरुआत करेंगे

वो ले गया सारा समान उठा कर
खालीपन छोड़ गया याद आने के लिए
ले गया अच्छाइयां सब छीन कर मुझसे
छोड़ गया गलतियां फिर से दोहराने के लिए
Leave a comment