The NavRas of Life

Deeper you go, Lighter you feel!

My Blog

कुछ अनकही कुछ सुनी सुनाई !

दांत दर्द और डॉक्टर

चार दांतो पर चौंतीस चक्कर मैंने अब तक लगाएफोर्सेप एक्सप्लोरर लेकर वो दांतो मे घुस जाएसच में मिलने आता रहूंगा दांत चाहे ठीक हो जाएहे देवी, थोड़ी सी कृपा करदो हम भी खाना चबा पाएं| उसने चेहरा दूर से देखा तो उसे प्यार हो गयातुम अंदर झांकती हो तुम्हारा क्या होगा| मेरे दर्द को मुस्कुरा…

कांच

बिखरा न कर रोज कच्चे कांच की तरहकटते है मेरे हाथ समेटते हुए

Random

कल साकी से मुलाकाल हुईएक पुराने जाम की बात हुईमुस्कुराए तुम्हे फिर याद करकेकल एक अधूरी सी फिर बात हुई आज फिर तुमसे बात करेंगेछोटी सी मुलाकात करेंगेऐसा नहीं कि तुमसे उम्मीदें है बहुतआज तोड़ने की शुरुआत करेंगे

तजुर्बा

जानता हूँ कि भूल गए हो मुझेकभी तो मेरा नाम याद आता होगा बेखौफ घूमते हो दुनिया तुम अबगुजरते मेरी गली से पांव तो थर्राता होगा सुनते हो अब तुम अजीम शख्सियतों कोकोई गजल का शेर तो कभी मुझ सा छू जाता होगा छोड़ दी है जगह तुम्हे देने के लिएये खाली स्थल भी तो…

उम्मीदें

आज फिर तुमसे बात करेंगेछोटी सी मुलाकात करेंगेऐसा नहीं कि तुमसे उम्मीदें है बहुतआज तोड़ने की शुरुआत करेंगे

जय हनुमान

जय राम प्रिय, जय राम भक्तजय अंजनी पुत्र, जय सूर्य शिष्यजय रुद्र रूप, जय लाल देहजय दुष्ट दलन, जय शुभकरनजय मंगल मूर्ति, जय कष्ट निर्मूलजय अजर अमर, जय भक्तराजजय शिव अंश, जय राम हृदयजय संकट हरण, जय लंका दहनजय श्री राम कहे, श्री राम भजे जय जय जय श्री राम प्रिय हनुमान महादेव, राम चरण…

कौन बड़ा?

आज एक गधा मुझे घूर रहा थामानो वो पूछ रहा था,कि हम में से बड़ा कौन? मैने सोचा आज खुराफात की जाएआज एक गधे से बात की जाए मैने पूछा – कितना बोझा उठाते हो, थक नहीं जाते हो?गधा बोला –.मैं तो शाम हल्का हो जाता हूं, तुम कब उतार पाते हो, क्या सो पाते…

क्या है

तुम्हे मुझसे क्या है और मुझे तुमसे क्या हैइस छोटी सी जिंदगी में बड़ा गिला सा क्या हैयहाँ कौन सुन रहा है, यहाँ सब सिर्फ कहते हैइस शोर में सुनता खामोश सा ये क्या हैचटका हुआ शीशा आज टूट भी गयाउसमें से झांकता वो एक अक्स सा क्या है

हुंकार

उठा अस्त्र और दिखा शस्त्रतू कृष्ण का है सुदर्शन चक्रनिर्भय होकर चला वज्रतू सनातन है अजर अमरब्रह्म ने तुझे बनाया हैविष्णु ने तुझे खिलायाअब शिव की बारी है, तांडव की तैयारी हैतेरी शक्ति है बजरंग बलीउनके आगे रावण की न चलीये कीड़े मकोड़े करते हुंकारतू क्रोधित हो दे टंकारये सब बिलों में घुस जाएंगेखंड खंड…

पीने दे

मुझे शराब पीने देबेहिसाब पीने देकुछ तेरे जाने का असर हैकुछ तेरे आने की खबर है बेअख्तियार मुझे होने देआज सब्र खोने देमुझे शराब पीने देबेहिसाब पीने दे

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

The Nav Ras – 9 Emotions of Life


Follow My Blog

Get new content delivered directly to your inbox.