Author: SharadPrinja.com
-
Random lines 2
चुप चुप सी रहती हो तुमलगता है खुद से भी कुछ नही कहती हो तुमया तुम संतुष्ट हो सबसे, या हो गई हो निरुत्तर खुद सेखोई खोई सी रहती हो तुमलगता है नही हो खुद में, या ढूंढ रही हो खुद को बाकी सब मेंगुम गुम सी रहती हो तुम भीड़ से भागता हूं, तन्हाई…
-
नींद
ऐ नींद, कभी तो मेरे पास, वक्त से आया करझूठे झोंको से अब और न बहलाया करउबासियां और अंगड़ाइयां भी इंतजार कर रही हैथकी आंखे भी निढाल पड़ रही हैकभी तो तू भी थक कर मेरे पास सो जाया करऐ नींद वक्त से आया कर
-
जय भोले
हर पल को तेरा प्रशाद समझता हूंमेरे भोले मैं तुझे प्यार करता हूंतूने तो सब अवांछित अपनाए हैअपनी बारी का मैं इंतजार करता हूं 🙏
-
Random
1 – कल साकी से मुलाकाल हुईएक पुराने जाम की बात हुईमुस्कुराए तुम्हे फिर याद करकेकल एक अधूरी सी फिर बात हुई 2 – ए गलती, आ अब दुबारा होक्या करना है सुधार कर,जब तुम इतनी खूबसूरत हो कुछ पल ही सही, कुछ लम्हे ही सहीबैठे है निगाह गाड़ कर, आ अब दुबारा हो बिन…
-
शराफत
खुदा तू भी गुनहगार है मेरी शराफत कातूने मौका न दियामुझसे गुनाह न हुआ शरीफ किरदार की रूह बेईमान रहीजो हुआ नहीसोचा वो सब था
-
फुरसत
इबादत थोड़ी कम है आजकलखुदा थोड़ा गुम है आजकललगता है कुछ नायब पका रहा है मेरे लिएआंच थोड़ी कम है आजकलफुरसत तू कहीं हो तो मिल ले मुझेदिन बड़े छोटे लग रहे है आजकल
-
झूठ
वो बड़ी संजीदगी से गिना रहा था अपनी मजबूरियांमुझे भी शौंक था झूठ को संजीदगी से सुनने का यकीन करो आपके हर झूठ को सच मानता हूंऐसे थोड़ी ही हर बात पर हां निकलती है बस यही बात समझा रहा था तुझेवो तेरा शक्स कभी मेरा अक्स थाबस बता रहा था तुझे
-
तुम कौन हो
एक गजल के ख्याल गुम हैकोई तो मिलाओ उन्हेंवो खुद कितनो का ख्याल हैकोई तो बताओ उन्हे तुम कौन हो? तुम वो ही जिससे मैं बाते करता हूं, जब पास नहीं होते हो तब भीतुम वो हो जिसे मैं सुना करता हूं, जब कुछ नहीं कहते हो तो भीतुम वो हो जिसे मैं निहारा करता…
-
कृष्णा दरस की हूंक
अच्छा लगता है जान कर कि तू भूला नहीं मुझे कभी कभी तो मैं भी याद कर लेता हूं तुझेअक्सर राहें मोड़ कर बुलाता है जिद्द सेये तेरी मेरी बात है समझाऊँ और किसेमैं तो भूल जाता हूं ज़िंदगी की दौड़ धूप मेंतू कहां व्यस्त है जो देर से बुलाता है मुझेकुछ तो ख्याल कर…