-
Jaun Elia और मैं
यारो कुछ तो ज़िक्र करो तुम उस की क़यामत बाँहों का वो जो सिमटते होंगे उन में वो तो मर जाते होंगे और मैं – ये भी सच सच बात बताओ उसकी मदहोश सांसों कावो जो उसमे महकते होंगे, क्या होश में आ पाते होंगे? ये भी तो बतलाओ अंधेरे में लिपटी रातों काक्या जुगनू…
-
कुछ पंक्तियां
कर्म ही तो अपने है बाकी सब पराया हैखुश रहना ही जीना है बाकी तो सब माया है हर कर्म का हिसाब होगा, सारे विचार खंगाले जाएंगेवक्त आइना लेकर बैठेगा, अक्स कैसे संभाले जाएंगे ये जिंदगी का चक्कर है, सब लौट कर आयेगाबोता है पेड़ बबूल का, आम कहां से पाएगा
-
मुस्कुराहट
होंठो को थोड़ा खोल के गालों को पीछे खिसकाया करो इसे मुस्कुराहट कहते है जनाब ये खुदा की नियमत तुम्हे सीखा दी अब इसे रोज दोहराया करो
-
ज़िंदगी by असिता
जब लगेगा सब सीख चुके होतो वहम तुम्हारा कुचल देगीये ज़िदगी है साहब, फैसले बदल देगीनर्म रखना इस थोड़ा तेवर अपनावर्ना ये फिर कोई नई चाल चल देगी …..असिता ज़िंदगी में नयापन बौहोत ज़रूरी हैजिंन रास्तों पे चलकर सिर्फ तजुर्बे हासिल हुए,ठीक है ,मगर अब उन रास्तों से दूरी ज़रूरी हैथक गए हो तो थमकर…
-
मासूम जिंदगी
मासूम सी जिंदगीचालाकी दिखा रही हैदांत निकले नहींकाट खा रही है
-
लहजा
आज उनके लहजे में बदलाव आया हैलगता है जहन में कोई काम आया हैबावले समझे नहीं मुझको अब तलक ढकोसले देखने का हुनर बचपन से पाया हैशिद्दत हैं कर्म है और गुमान हैआइने को शौंक हमने खुद बनाया है लबों से बोलना आसान है बहुतदिल लबों पर लाओ तो कोई बात हो बिखेरते रहते हो…
-
Few random lines
कोई खरीदता रहा खुशियां उम्र भरकोई खुद में उतरा और मुक्कमल हो गया मैने कब कहा की मुझे प्यार करोबस ये इजहार ए नफ़रत थोड़ी सी कम मेरे यार करोतुम्हारी मिजाज़ से कुछ बिगड़ता नहीं अब हमाराये सेहत के लिए ठीक नही, कुछ अपना भी ख्याल करो बड़ी मशकत से बनाया था इस दिल को…
-
धूप
खिलती सुनहरी धूप से कहता है उदास मन या तो उदासी मेरी दूर कर या अपना रंग बदल आज छांव छीनूंगा सूरज कीआज धूप के धरती पर पांव जलेंगेआज सूरज की परछाईं दिखेगीआज उजाले थोड़े मध्यम निकलेंगे गर्मी की धूप सबको सताती हैपर देखो खुद गर्मी से बचने के लिएमेरे AC कमरे में धूप खिड़की…